Faridabad/Alive News: जिला नागरिक अस्पताल (बीके) में एक महिला गार्ड के साथ मरीज के परिजनों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले को लेकर पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने अस्पताल की पीएमओ सविता यादव और स्थानीय पुलिस को शिकायत दी है।
पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ऊषा के मुताबिक उसकी ड्यूटी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर ऑपरेशन वार्ड (ओटी) में है। वहीं पर एक महिला मरीज जिसका ऑपरेशन होना था वह लगभग आधा दर्जन महिलाओं के साथ ऑपरेशन कक्ष तक आई। मरीज के साथ साथ महिलाएं भी अंदर प्रवेश करने लगी। जब सिक्योरिटी गार्ड ने महिलाओं को अंदर जाने से मना किया तो नाराज महिलाओं ने उसपर हमला कर दिया। ऊषा का कहना है कि न उसकी कोई गलती है और न ही उनकी जान पहचान है। महिलाओं के हमले का वीडियो अस्पताल में लगे कैमरे में कैद हो गया है।
पीएमओ ने लिया संज्ञान
इस मामले में अस्पताल की पीएमओ सविता यादव ने बताया कि हाल ही में मंझावली इलाके में एक झगड़े में एक शख्स की मौत हो गई थी और चार लोग घायल हुए थे। उन्हीं घायलों में से तीन महिलाएं और एक पुरुष जो की अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं। उन्हीं की परिचित कुछ महिलाओं ने अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की है। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस चौकी में की है। इस मामले में दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। अस्पताल में तैनात कर्मचारियों का लोगों को सहयोग करना चाहिए। इस तरह की घटनाएं निंदनीय है।