Faridabad/Alive News : पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। आरोपियों को पहचान नसीम पुत्र इदरीश और जाकिर पुत्र अल्लाह मेहर खान निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं आरोपी शाहरुख (निवासी उत्तर प्रदेश) मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को गश्त के दौरान हार्डवेयर चौक पर एक स्विफ्ट डिजायर गाडी पर शक हुआ। पुलिस ने चालक से पूछताछ करने की कोशिश की। लेकिन चालक ने एकदम से गाड़ी भगा लिया। गाड़ी में ड्राइवर सहित तीन व्यक्ति थे। जिसकी सूचना कंट्रोल रुम में दी गई।
पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। लेकिन आरोपियों को नहीं पकड़ पाई। क्राइम ब्रांच ने बाई-पास रोड बदरपुर बॉर्डर पर नाका लगा दिया। बाईपास रोड़ बदरपुर बॉर्डर पर पल्ला चौक की तरफ से वही गाडी आती हुई दिखाई दी। पुलिस पार्टी ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की परन्तु चालक ने गाडी को ना रोककर पुलिस कर्मियो को टक्कर मारने के लिए गाडी को भगाया। पुलिस कर्मियो ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। आरोपी ने सरकारी गाड़ी में टक्कर मार दी।
इसी दौरान गाड़ी में सवार तीनों आरोपी उतरकर भागने लगे। चालक ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया। पुलिस ने 2 आरोपियों को काबू कर लिया। एक व्यक्ति जिसने फायर किया था, मौके से भागने में कामयाब हो गया। गाडी से भागते समय आरोपी नसीम को चोट लगी है, जिसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा की शिकायत पर हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के अंतर्गत थाना सराय ख्वाजा में मामला दर्ज किया गया है। वारदात में प्रयोग गाडी स्विफ्ट डिजायर गाडी को मौके से कब्जा में ले लिया गया है। आरोपी जाकिर (20) को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से बरामद गाडी से 2 साईलेंसर कटे हुए, 3 ब्लैड व अन्य औजार बरामद किए गए है।