November 14, 2024

फरीदाबाद टीम राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए पटना रवाना

Faridabad/ Alive News : क्रिक बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इण्डिया (केएफआई) द्वारा पाटलीपुर स्पोर्टस काम्पलैक्स पटना बिहार में राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतियेागिता 2017 का आयोजन 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है जिसमें फरीदाबाद से लगभग 50 से अधिक खिलाडी हिस्सा लेने जा रहे है यह जानकारी किक बाक्सिंग एसोसिएशन फरीदाबाद के महासचिव राम भण्डारी एवं कोच सुनील राजपूत ने देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे ही देश से खिलाड़ी हिस्सा लेने आ रहे है। फरीदाबाद से 6 वर्ष से 40 वर्ष तक के खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे है जो कि किक बाक्सिंग एसोएिशन ऑफ फरीदाबाद के नेतृत्व में पटना के लिए रवाना हो रहे हैं।

भण्डारी व सुनील ने बताया कि आध्या वशिष्ठ, युवी राजपूत, सिया बजाज, कमलप्रीत कौर, मायशा राय, अविका मांगलिक, वानया दलाल, एकाग्र राजपूत, माहिर, अभिनव पासवान, अनिशा झा, रूद्रा शर्मा, वैकेंटश वारहन सीएस, अबिर सत्यजीत सिंह, सैमुयल अलवारिस, मोक्ष शर्मा, विशाल, हर्षिता जमदागनी, अनुष्का भट्टाचार्य, आरती, दिवांयशी सांची, भूमिका वर्मा, हरजोत सिंह, अभिषेक वैद, चंदन, उदयन मोंगा, अनमोल जोशी, बादल, आशीष रघुवंशी, रंजीत कुमार झा, अशमी सैनी, प्रीति, पूजा, अंजू, फरहान खान, गौरव भारद्वाज, वंश, डोमोनिक एलवर्स, गनेश कुमार, चेतन प्रकाश तंवर, विपुन डुडेजा, ललित, विवेक, आशीष सेठ है जो कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है।

इनके साथ रैफरी राम भण्डारी, राजन, संतोष थापा, अजय सैनी, रोहित, कामनी सेठी, निशा सोनी, दिव्या, कोच सुनील कुमार राजपूत एवं टीम मैनेजर आमिर खान उनके साथ जायेंगे।
कोच सुनील कुमार राजपूत ने बताया कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि हमारी जो टीम यहां से जा रही है वह इस प्रतियोगिता में अवश्य की कई पदको पर अपना कब्जा जमायेगी। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिया गया प्रशिक्षण इन सभी के लिए मील का पत्थर साबित होगा इसका हमें पूर्ण विश्वास है।