November 23, 2024

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को जल्द बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन : कृष्ण पाल गुर्जर

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को स्मार्ट बनाने और रेलवे यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए दो आधुनिक रेलवे भवन बनाए जाएंगे। इसके अलावा नियोजित कार्य का अवलोकन करने के लिए भारत सरकार के विद्युत एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने उत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ उद्योग भवन, नई दिल्ली में एक बैठक की। फरीदाबाद स्टेशन के नियोजित बड़े उन्नयन की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई।

भारत सरकार के बिजली और भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि परियोजना की कुल स्वीकृति लागत 262 करोड़ रूपये नियोजित फरीदाबाद रेलवे स्टेशन में दोनों तरफ आधुनिक वास्तुकला के साथ दो प्रतिष्ठित स्टेशन भवन होंगे, जो स्टेशन के दोनों किनारों पर शहर के एक हिस्से को एकीकृत और सेवा प्रदान करेंगे। इसमें हवाई अड्डों की तरह प्रस्थान और आगमन का पृथक्करण होगा। स्टेशन के दोनों तरफ मल्टी लेवल कार पार्किंग (एमएलसीपी) भी होगी। दोनों ओर के स्टेशन भवनों को जोड़ने वाला एक 72 मीटर चौड़ा अच्छी तरह से सुसज्जित कॉनकोर्स, जिसमें विशाल प्रतीक्षा क्षेत्र और फूड कोर्ट की सुविधा, बुनियादी सुविधाएं भी हैं। इसके अलावा, दो नं। 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण किया जाएगा। एमएलसीपी, एफओबी और कॉनकोर्स में निर्बाध आवाजाही प्रदान करने के लिए इंटरकनेक्शन होंगे। स्टेशन स्थानीय परिवहन के साथ एकीकरण प्रदान करेगा। स्टेशन में स्मार्ट बिल्डिंग के साथ-साथ ग्रीन बिल्डिंग की भी सुविधा होगी।