March 26, 2025

ट्रैफिक चालान न भरने वालों के विरुद्ध फरीदाबाद पुलिस का विशेष अभियान

Faridabad/Alive News:यातायात नियमों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में फरीदाबाद पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत ऐसे वाहन, जिनका चालान हुआ है परंतु जुर्माना नहीं भरा गया है, ऐसे वाहनों की चेकिंग कर डिटेन किया जा रहा है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चला कर ऐसे वाहनों को चेक किया जा रहा है जिनके द्वारा चालान का भुगतान नही किया गया है, ऐसे वाहनों को पुलिस द्वारा डिटेन किया जा रहा है। 17 से 23 मार्च तक चलाए गए इस अभियान के दौरान 7939 वाहनों को चैक कर 1985 वाहनों को डिटेन किया गया है। इस दौरान 225 वाहन चालकों ने अपना जुर्माना भरा है।

मार्च 2025 में 26131 वाहनों को चेक कर 5793 वाहनों को डिटेन किया गया है। फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि अपने चालान का भुगतान करें अन्यथा ऐसे वाहनों के विरुद्ध नियम 167(8) केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम, 2020 के अनुसार कार्रवाई कर वाहनों को डिटेन किया जाएगा।