Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस ने यातायात अवरोध उत्पन्न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए होटल संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह के निर्देश पर की गई है, जिसमें उन्होंने सभी पुलिस उपायुक्त को निर्देशित किया है कि लाइन चेंज करने, अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़ा करके जाम की स्थिति उत्पन्न करने के मामलों में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाही की जाए।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 11 दिसम्बर को सुरजकुण्ड क्षेत्र के शादी समारोह स्थल मुबारिक होटल के संचालक के विरुद्ध थाना सूरजकुंड में मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उन्होंने यातायात व्यवस्था को ठीक प्रकार से व्यवस्थित नहीं किया था, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। इसके अलावा, नेशनल हाईवे पर लेन चेंज के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सीकरी ने वाहन चालक के विरुद्ध थाना सेक्टर 58 में मामला दर्ज किया है, और सर्विस रोड एत्मादपुर पर लगी लोहे की ग्रिल को काटकर मीट की दुकान लगाकर सामान बेचने पर यातायात अवरोध करने व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचने पर थाना सेक्टर-31 में मामला दर्ज किया गया है।
फरीदाबाद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें और मार्ग अवरोध करने के भागीदार न बनें। इसके साथ ही, शादी समारोह स्थलों के मालिक/संचालक को भी सूचित किया जाता है कि समारोह स्थल पर पार्किंग की उचित व्यवस्था रखें अन्यथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ¹