November 30, 2024

फरीदाबाद पुलिस में 251 एसपीओ की भर्ती, 13 दिसंबर तक करें आवेदन

faridabad representation photo

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 13 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।”

बता दे कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा 251 (SPO) विशेष पुलिस अधिकारियों की भर्ती की जानी है, जिसमें सेना एवं अर्धसैनिक बल के सेवानिवृत्त कर्मचारी, HISF बटालियन के हटाए गए कर्मचारी तथा 2004 में हरियाणा सशस्त्र बल के हटाए गए कर्मचारी को फरीदाबाद पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) के तौर पर भर्ती किया जाएगा। इच्छुक आवेदक 13 दिसंबर तक पुलिस लाईन सेक्टर-30 फरीदाबाद में संबंधित आवश्यक दस्तावेजों सहित संपर्क करें।

चयन हेतू निम्नलिखित सेवा शर्तें लागू होगी-

सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए आवश्यक है उनकी आयु 25 से 50 साल तक होनी चाहिए और उन्हें अनुशासनहीनता या मैडीकल के आधार पर न हटाया गया हो। सेना में कम से कम 5 वर्ष तक सेवा की होनी चाहिए।

Ex-service men कर्मचारी एक वर्ष की अवधि के लिए 20 हजार रुपये के मासिक मानदेय पर रखें जाऐगे। इस राशि को विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) को नकद न देकर उनके बैंक खाते में जमा किया जायेगा।

Ex-service men को उनके गृह पुलिस थानों में तैनात नही किया जायेगा, यह ध्यान में रखा जायेगा कि उनकी तैनाती उनके निवास स्थान के नजदीकी पुलिस थानों में हो।

Ex-service men को भर्ती के समय दो जोडा वर्दी, एक जोडा जूते और अन्य आवशयक वर्दी से संबधित वस्तुओं के लिए 3 हजार रुपये केवल एक बार दिए जाएंगे।

सरकारी दौरे पर 150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से T.A/D.A दिया जाऐगा।

आकस्मिक अवकाश हरियाणा पुलिस के सिपाही के अनुसार प्रदान किया जाऐगा। डयुटी के दौरान मत्यु होने पर 50 लाख रूपये अनुग्रह राशी के तौर पर दिए जाएगे।

Ex-service men का भर्ती के समय कोई लिखित परीक्षा तथा शारीरिक मापतोल नही होगा।

राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार अनुसूचित जाति तथा पिछडे वर्ग उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाऐगा।

इन विशेष आधिकारियों (SPO) को आपातकालीन स्थिति में थोडे समय के लिए हरियाणा राज्य के किसी भी जिले में तैनात किया जा सकता है।

इन विशेष पुलिस अधिकारियों को 15 दिन का पुलिस ड्यूटीओं के बारे में पुलिस लाइन फरीदाबाद में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि इनको कानून व्यवस्था, गार्द डयूटी, पैट्रोलिंग, यातायात, और पुलिस से संबंधित अन्य ड्यूटीओं पर तैनात किया जा सके।

चयन के लिए साक्षात्कार में आने के लिए उम्मीदवारों को कोई यात्रा भत्ता तथा दैनिक भत्ता (T.A/D.A) नही दिया जाएगा।