January 22, 2025

Faridabad: छठ पूजा को लेकर फरीदाबाद पुलिस अलर्ट पर, पढ़िए खबर

फरीदाबाद पुलिस ने छठ पूजा को लेकर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद पुलिस छठ पूजा को लेकर अलर्ट पर रहेगी। फरीदाबाद में मुख्यतः 76 घाटों पर भी छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा। जिसको ध्यान में रखते हुए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को छठ पूजा के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 व 8 नवम्बर को छठ पूजा अवसर पर फरीदाबाद पुलिस द्वारा पर्याप्त तैयारियां कर ली गई है। फरीदाबाद के 76 मुख्य घाटों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। जिस संबंध में पुलिस आयुक्त महोद्य द्वारा सभी प्रबंधक अफसर व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। सभी प्रबंधक अफसर व चौकी प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने अपने क्षेत्र में घाटों पर लगातार गस्त करते रहेगे। पल्ला पुल, खेडी पुल, एत्मादपुर पुल, सेक्टर-8 बाईपास व गुरुग्राम कैनाल मथुरा रोड बल्लबगढ़ पर एक/एक फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस नौका व गौताखोर उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त फरीदाबाद को पत्राचार किया गया है। साथ ही ड्युटी मैजिस्ट्रेट उपलब्ध कराने के लिए भी पत्राचार किया गया है। प्रबंधक अफसर थाना पल्ला, भूपानी, तिगांव व छायंसा को यमुना नदी के साथ- साथ निगरानी रखने व पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया है।

इसके साथ ही यातायात पुलिस को भी छठ पूजा के घाटों के आस पास सूचारु रुप से यातायात को संचालन कराने के लिए पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिसकर्मी तैनात करने के लिए निर्देशित किया गया है।

फरीदाबाद पुलिस की आमजन से अपील है कि छठ पूजा के त्यौहार को शांति पूर्ण तरीके से मनाएं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में डायल 112 व कैन्ट्रोल रुम नम्बर 0129-2267201,2227200 व 9999150000 पर कॉल करें।