Faridabad/Alive News फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से आमजन व स्कूल के छात्रों को जागरुक किया जा रहा है। इसी क्रम में दुर्गा शक्ति सेन्ट्रल की टीम ने राजकीय कन्या व बाल विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद व एवर ग्रीन स्कूल भूड कॉलोनी में छात्रों को जागरुक किया है।
पुलिस टीम द्वारा छात्रों को आत्मरक्षा में बचाव के तरीके बतलाए गए। शिकायत के लिए हेल्पलाइन नम्बर 112 व दुर्गा शक्ति एप के संबंध में भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही पुलिस टीम ने छात्रों को साइबर फ्रॉड बारे जागरूक किया गया, जिसमें उनको बतलाया गया कि ठग किस तरह से आपके जानकार बनकर पैसे ट्रांसफर करवाते हैं, शेयर मार्किट में निवेश करने के नाम से ठगी करते हैं, पुलिस अधिकार व अन्य सरकारी विभाग के अधिकारी बनकर किसी झुठे केस में फसाने के नाम पर ठगी करते है।
पुलिस टीम ने बचाव के तरीको में बताया कि आपके पास किसी जानकार का फोन पैसे भेजने के लिए आता है तो आपके पास मौजूद नम्बर से सम्पर्क करना चाहिए या फिर अल्टरनेट नंबर से जानकारी लेनी चाहिए, अगर आपके पास किसी व्यक्ति का आपके खाते में पैसे ट्रांसफर का मैसेज आता है तो अपने बैंक खाते की जानकारी बैंक द्वारा जारी ऑफिसल एप से ही चेक करनी चाहिए, किसी भी लिंक को क्लिक न करें। सोशल मीडिया पर आने वाले शेयर मार्किट में निवेश के मैसेज को इग्नोर करें, अगर किसी पुलिस अधिकारी या अन्य सरकारी विभाग से फोन आता है तो घबराएं नहीं, उस अधिकारी की पूर्ण जानकारी ले। फिर उसके ऑफिस के सरकारी नम्बर पर संपर्क करें।
पुलिस किसी को भी डिजिटल अरेस्ट नही करती। अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करके शिकायत करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर लिखित शिकायत करें। पुलिस टीम ने नशा के दुष्परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि नशा हमारे शरीर को कमजोर बना देता है। जिससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। जिससे बीमारी अधिक लगने का डर रहता है। नशे से धन के साथ-साथ स्वास्थ की भी हानि होती है।