December 5, 2024

फरीदाबाद पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सात मोबाइल फोन, इन्वर्टर और 22 हजार नगद पुलिस ने बरामद किए हैं ।

चंदावली गांव के वासी सतीश कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव चंदावली में मोबाइल की दुकान है, 22 नवंबर को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर अपने दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था। चेक करने पर 8 मोबाइल फोन तथा 9 हजार नगद चोरी होने पाएं गए। शिकायत के आधार पर थाना सदर बल्लभगढ़ में मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 ने आरोपी ऋषि (19) वासी गांव चन्दावली बल्लबगढ को चंदावली चौक से काबू किया है। आरोपी से 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर 21और 22 नवम्बर की रात को चंदावली गांव में मोबाईल की दुकान में चोरी की थी। इसके अतिरिक्त उसने अपने साथी कार्तिक के साथ मिलकर आदर्श नगर क्षेत्र में 2 मंदिरों में चोरी तथा सरिया चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था।

जिसमें क्राइम ब्रांच ने आगामी कार्यवाही करते हुए साथी आरोपी कार्तिक वासी चंदावली को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी ऋषि के साथ मिलकर मिलकर आदर्श नगर क्षेत्र में 2 मंदिरों में चोरी की थी तथा एक सरिया चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया था।