Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच NIT ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम का झांसा देकर धोखा-धड़ी करने के मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
साइबर थाना NIT में NIT-5 निवासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें उसने बताया कि 27 सितम्बर 2024 को क्रेडिट कार्ड से 78048रुपए का फ्रॉड हुआ थी जिसके संबंध में थाना NIT में साइबर फ्रॉर्ड की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
साइबर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कैलाश वासी सेक्टर-3 रोहिनी दिल्ली को बहादुरगढ़ से गिरफ्तार किया है। मामले में साइबर पुलिस टीम ने दो आरोपी अर्जुन व योगेश को गिरफ्तार किया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसने अर्जुन को SIM प्रोवाईड कराई गई थी। जिसने SIM को 700रुपए में खरीद कर 1000रुपए में बेचा था। कैलाश की मुलाकात अर्जुन से गाजियाबाद जेल में हुई थी। आरोपी कैलाश पहले भी साइबर फ्रॉड के मामले में जेल चुका है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।