January 22, 2025

24 घंटे में फरीदाबाद पुलिस ने 17 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: 24 घंटे में फरीदाबाद पुलिस ने 17 मुकदमों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें आरोपी महेंद्र, गोपाल, कल्लू, सन्नी, राजेंद्र, शलिंदर, दर्पण, दीपक, इरशाद, तौफीक, अजय, जतिन, मुस्कान, कुमार, सन्नी, अमित, दीपक तथा राजा का नाम शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी महेंद्र को बलात्कार, आरोपी गोपाल को छेड़छाड़, आरोपी राजेंद्र, सलिंदर, दर्पण तथा दीपक को अवैध शराब, आरोपी अजय, इरशाद, तौफीक, जतिन, मुस्कान कुमार, सन्नी, अमित, दीपक तथा राजा को जुआ अधिनियम तथा आरोपी कल्लू तथा सन्नी को पीओ के मुकदमे के तहत गिरफ्तार किया गया है।

एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किए गए 4 आरोपियों के कब्जे से क्राइम ब्रांच ने 30 पेटी अवैध देशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है जुआ अधिनियम में आरोपियों के कब्जे से 65540 रुपए बरामद किए गए हैं जिसमें 59500 रुपए अकेले आरोपी अजय के शामिल हैं।