January 29, 2025

Faridabad: वाहन चोर आरोपी को पुलिस ने किया काबू

वाहन चोर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: वाहन चोर आरोपी को क्राइम ब्रांच सेन्ट्रल ने गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी का ऑटो बरामद किया है

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वाहन चोर आरोपी सुनील उर्फ नसेडी गांव उदयपुर जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश हाल सरुरपुर मुजेसर का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नीलाम बाटा रोड़ से ऑटो सहित गिरफ्तार किया है। इस ऑटो चोरी का मामला थाना कोतवाली में दर्ज है। पूछताछ में बतलाया कि उसने ऑटो को रोनाल्ड होटल के पास से चोरी किया था। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी और अवैध हथियार के 10 मामले दर्ज है। पूछताछ में आरोपी से अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है जिसको पूछताछ के लिए पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा।