January 11, 2025

Faridabad News: पहली से तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों का 20 जनवरी तक अवकाश, अब शाम 4 बजे तक लगेंगी कक्षाएं

Faridabad/Alive News: दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का कहर जारी है, ऐसे में बच्चों के बचाव के लिए शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार सभी प्राइवेट और राजकीय स्कूलों मे 20 जनवरी तक अवकाश बढ़ा दिया गया है। वहीं चौथी से बारहवीं तक की कक्षाएं लगातार लगेंगी। इनके समय में बदलाव किया गया है।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि जिला फरीदाबाद में भी पहली से तीसरी कक्षा तक के विद्यार्थियों का 20 जनवरी तक अवकाश रहेगा। जिला के राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में चौथी, पांचवीं व आगे की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगातार लगेंगी। अवकाश संबंधित आदेश की प्रति सभी स्कूलों को प्रेषित कर दी गई है।

बढ़ती सर्दी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। स्कूलों का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये आदशों की पालना जरूरी है। इसके साथ ही सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ के लिए 16 जनवरी से विद्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है।