May 20, 2025

Faridabad News : पी. पी. कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में मारी बाजी

Faridabad/Alive News: डबुआ कॉलोनी स्थित पी. पी. कान्वेंट स्कूल ने एक बार फिर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्टता का परिचय दिया है। हरियाणा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा संध्या ने 500 में से 433 अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान, मोहनी ने 423 अंक लेकर दूसरा स्थान और नंदनी ने 411 अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त प्राप्त किया। दसवीं में 7 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में भी स्थान बनाया तथा बाकी सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए।

स्कूल के चेयरमैन विमल पाल हरियाणा बोर्ड बारहवीं के टॉपर विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद देते हुए।

इसके अलावा बारहवीं कक्षा के छात्र केशव ने कॉमर्स संकाय में 500 में से 404 अंक और संध्या ने 500 में से 399 अंक लेकर इतिहास रचा है। वहीं सोनू ने कला संकाय में 388 अंक, सलोनी ने कला संकाय में 387 अंक, चांदनी कुमारी ने कला संकाय में 385 अंक, साहिल ने कला संकाय में 375 अंक, रानू ने कला संकाय में 374 अंक लेकर विद्यालय, अभिभावक और अध्यापकों का नाम रोशन किया है। जबकि स्कूल का कला संकाय और विज्ञान संकाय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।

विद्यालय की प्राचार्या बीनू पाल और चेयरमैन डॉ. विमल पाल ने सभी विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए मिठाई खिलाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चेयरमैन डॉ. विमल पाल ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत और लगन से यह सफलता हासिल की है। यह केवल स्कूल ही नहीं, पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। हमारा लक्ष्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देना है।” विद्यालय प्रशासन, शिक्षकगण, अभिभावक और छात्र इस उपलब्धि से अत्यंत प्रसन्न हैं और आने वाले वर्षो में स्कूल का और बेहतर परिणाम देने की आशा व्यक्त की हैं।