December 25, 2024

Faridabad News: गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: सेक्टर-85 प्रभारी की टीम में नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 1.135 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजू बिहार के मुजफ्फरनगर जिले के गांव सिकंदरपुर का हाल में दिल्ली पहलादपुर का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गस्त के दौरान पल्ला नया पुल से काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को अपने दोस्त के साथ पार्टनरशिप में बेचता है और उसका दोस्त गांजा लाने का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी के साथी की अपराध शाखा का तलाक कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।