Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ने गांजे की तस्करी करने वाले युवक को 425 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव समयपुर सुन्दर कॉलोनी का रहने वाले पवन को क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने 11 जनवरी को समयपुर एरिया से गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी समयपुर एरिया में गांजे की बिक्री कर रहा था। क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने आरोपी पवन को काबू किया। पवन से मौके पर 425 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 700 ग्राम गांजा 9 हजार में किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया था। इसमें से कुछ बेच दिया।