January 5, 2025

Faridabad News : घर में चोरी करने वाले आरोपी काबू

घर से चोरी के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने आरोपी को शहर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज कर खच्चा खेडी रोड से गिरफ्तार किया है

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 ने घर से चोरी करने वाले एक आरोपी को धाना शहर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज कर कच्चा खेडी रोड से गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जितेंद्र उर्फ लाला निवासी कच्चा दगड़ा रोड भारत कॉलोनी खेड़ी पुल का रहने वाला है। भगत सिंह कालोनी बल्लबगढ निवासी चावला कालोनी में किशन ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह और उसकी पत्नी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते है। जिन्होने 5 जुलाई को घर पर आकर देखा तो ताला टुटा हुआ था और घर से करीब 10 हजार व आभूषण की किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली। जिसके संबंध में थाना शहर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।

आरोपी से पूछताछ के दौरान भगत सिंह कालोनी में एक घर से पैसे व कान की बाली की चोरी के संबंध में खुलासा हुआ है। आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है।