January 5, 2025

Faridabad News : वाहन चोरी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

वाहन चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच थाना सेंट्रल ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में चोरी के 11 मामले दर्ज है।

गांव बडौली के वासी इन्दरपाल सिहं ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल से सेक्टर 12 हुड्डा ग्राउंड में एक शादी के प्रोग्राम में आया था। मोटरसाइकिल को बाहर खड़ा कर दिया था। जब वह बाहर आया तो मोटरसाइकिल किसी अन्जान व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसका मामला थाना सेन्ट्रल में 15 फरवरी को दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी रसीद गांव नीमखेडा नहूं का रहने वाला है। आरोपी का गोदाम कबाड़ी है। गोदाम पर चोरी की मोटरसाइकिल काटकर उनके पार्ट्स को बेच देता है। माह फरवरी में आरोपी रसीद के साथ कबाड़ी के गोदाम में मोटरसाइकिल काटकर बेचने वाले आरोपी आरिफ, बब्लू और दिनेश उर्फ गंजा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी राशिद पर पूर्व में वाहन चोरी के 11 मामले दर्ज है। जिसमें थाना सेन्ट्रल में 8, सेक्टर-58, खेडीपुल व कोतवाली में 1-1 मामला दर्ज है।