November 6, 2024

Faridabad News: एसीबी ने ईटीओ को 5 लाख 20 हजार की रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: हरियाणा के फरीदाबाद में आबकारी विभाग में तैनात एक्साइज टैक्सेशन ऑफिसर (ETO) को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। टीम ने अफसर से 5 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। उसकी 2 दिन बाद ही रिटायरमेंट होनी थी। अफसर की पहचान भूषण कुमार के रूप में हुई है।

भूषण कुमार ने अपने दफ्तर के चपरासी और एक बिचौलिए की मदद से ये रिश्वत ली थी। ACB ने चपरासी और बिचौलिए को भी हिरासत में ले लिया है।

गाड़ी को छुड़वाने के लिए रिश्वत मांगी
जानकारी के अनुसार अफसर भूषण कुमार ने ट्रांसपोर्ट की गाड़ी पकड़ी थी। इसको छुड़वाने के लिए ट्रांसपोर्ट कंपनी ने ETO से संपर्क किया तो इसके लिए 5 लाख 20 हजार रुपए मांगे। ETO ने ये रिश्वत अपने कार्यालय के चपरासी मनोज फौजी और एक दलाल चुन्नी लाल के माध्यम से ली। कंपनी ने इसकी शिकायत ACB को दी।

ACB ने ऑफिस में की रेड
ACB ने बुधवार को सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में रेड की। यहां पहले चपरासी को पकड़ा। उसने पूरे मामले का खुलासा किया कि वह चुन्नी लाल की माध्यम से ETO के लिए रिश्वत ले रहा था। इसके बाद चुन्नी लाल और ETO को 5 लाख 20 हजार रुपए की राशि के साथ पकड़ा गया। टीम तीनों से पूछताछ कर रही है।