Faridabad/Alive News: हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय के इंजीनियरों के लिए आस्ट्रेलिया में आयोजित किए गए देश के दो दिवसीय वर्ष 2025 के सेमिनार एवं सह-प्रशिक्षण कार्यशाला में फरीदाबाद के कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान के प्रपोजल को ऑस्ट्रेलिया ने पुरस्कार 2025 के लिए सलेक्ट कर लिया है और कादियान को 5000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (भारतीय मुद्रा लगभग पौने तीन लाख रुपए) की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
अब शहरी निकाय के लगभग 20 कार्यकारी अभियंता फरीदाबाद के अंदर 15 जून से पहले आयोजित किए जाने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेंगे। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम में कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा।
इस दौरान वे आस्ट्रेलिया में सीखकर आए नए टैक्नोलॉजी के बारे में अवगत कराएंगे। साथ ही फरीदाबाद में हरियाणा के सबसे बड़े एसटीपी प्लांट मिर्जापुर और प्रतापगढ़ का भ्रमण भी कराएंगे ताकि फरीदाबाद में नितिन कादियान द्वारा अपनायी गई इस योजना का लाभ वह अपने अपने निगम क्षेत्र में कार्य कर सकें।
ऑस्ट्रेलिया में पुरस्कारों के लिए हरियाणा शहरी निकाय के इंजीनियर्स भी एक्सईन नितिन कादियान के विचारों को लेकर नगर निगम के लिए अच्छा कार्य करेगे।
नगर निगम कमिशनर ए मोना श्रीनिवास सहित नगर निगम फरीदाबाद के सभी अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में नितिन कादियान अपने विचारों को अन्य इंजीनियरों के साथ साझा करेगे और नगर निगम क्षेत्र को सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाने में सहयोग देंगे। कार्यकारी अभियंता नितिन कादियान भी आस्ट्रेलिया से मेल के माध्यम से मिले इस संदेश से बेहद ख़ुश हैं। उन्होंने हरियाणा सरकार और ऑस्टेलिया का आभार जताया है।