Faridabad/Alive News: आज बुधवार को जिला में 49 सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पतालों सहित 58 स्थानों पर वैक्सीनेशन कैम्पों का आयोजन किया गया। जिसमें समाचार लिखे जाने तक 44792 लोगों को बूस्टर डोज वैक्सीन भी लगाई गई है। वहीं वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई गई। आज के आंकड़ो को मिलाकर जिला में वैक्सीन की कुल 39 लाख 50 हजार 968 डोज़ दी जा चुकी है।
आज जिला के वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 1362250 लोगों को पहली और 1099530 लोगों को दूसरी और 853 लोगों को बुस्टर डोज़ दी गई। वहीं आज बुधवार को 1099530 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई। आज 40144 हेल्थ वर्कर्स को प्रथम ,39798 को दूसरी और 6865 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई व फ्रंट लाइन के वर्कर्स को 13373 को प्रथम ,13598 को दूसरी और 1602 लोगों को बुस्टर डोज लगाई गई। वहीं बूस्टर डोज़ अभियान के तहत आज 18 से 59 व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 46325 लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन के टीके लगाए गए।
जिला में आज 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के 48279 बच्चों को पहली तथा 7342 बच्चों को दूसरी डोज लगाई गई। कोरोनारोधी वैक्सीन की 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 107964 किशोरों को पहली व 65792 को दूसरी डोज़ के टीके लगाए गए। कैम्प में आने वाले लोगों को किसी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं थी। सभी लोगों का पहले आओ पहले लगवाओ की तर्ज पर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
बुधवार को जिला में वैक्सीनेशन अभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को सभी टीकाकरण केन्द्रों पर 1940241 लोगों को कोविशील्ड की पहली, 1629636 लोगों को दूसरी व 36325 लोगों को बूस्टर डोज अब तक लगी। कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज़ लगाई जा रही है। वहीं बूस्टर डोज़ के माध्यम से स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग जो गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त हैं, उनको भी उपरोक्त केन्द्रों पर कोविशिल्ड के टीके लगाए जाएंगे।
सेक्टर स्थित में स्पूतनिक वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। शिक्षा व नौकरी के लिए विदेश जाने के लिए चयनित नागरिक अस्पताल/बीके में जाकर अपना कोविशील्ड का दूसरा टीका लगवा सकते हैं। बुधवार को 58 टीकाकरण केंद्रों पर उपयुक्त वैक्सीन के कुल स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स व 60 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग जो कॉर्बिटी से प्रभावित उनके लिए ऑफ लाइन माध्यम से स्लॉट उपलब्ध रहेंगे।