January 24, 2025

पोषण अभियान के तहत बेहतर कार्य करने के लिए फरीदाबाद को मिला द्वितीय पुरुस्कार

Faridabad/Alive News: महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिला में पोषण अभियान को सफल बनाने पर महिला एवं बाल विकास विभाग ने 0-6 वर्ष के बच्चों में पोषण के स्तर में सुधार लाने हेतु राज्य स्तर पर द्वितीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने मुख्य अतिथि के रूप शिरकत की।

कार्यक्रम में एनआईटी ब्लॉक द्वारा विभाग द्वारा दिए गए जीएमडी उपकरणों की स्टाल लगायी गयी। जिसमें 0-6 साल के बच्चों के सही वजन एवं माप लेने बारे बताया गया। फरीदाबाद शहरी द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत हर माह CBE के दौरान आंगनवाडी केन्द्रों पर गर्भवती स्त्रियों की गोदभराई तथा एनआईटी ब्लॉक द्वारा 6 माह से ऊपर के बच्चों को अन्नप्राशन अतिरिक्त उपायुक्त ने किया। कार्यक्रम में एनआईटी की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।