Faidabad/Alive News: बिजली निगम के करीब 1.23 लाख डिफाल्टर उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। निगम ने सरचार्ज माफी योजना को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। अब उपभोक्ता इस योजना का लाभ 31 दिसंबर 2022 तक ले सकते हैं। योजना का लाभ नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन अभियान के तहत काटे जाएंगे।
फरीदाबाद में लगभग साढ़े 6 लाख उपभोक्ता हैं। जिनमें से 1.23 लाख डिफाल्टर घोषित हो चुके हैं। शहरी, घरेलू, इंडस्ट्री कृषि से जुड़े लोग डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर 672 करोड़ 93 लाख रूपये बकाया है। 3 महीने में केवल 750 लोगों ने योजना का लाभ उठाया है। इन लोगों से विभाग ने 3 करोड़ 16 लाख रूपये की रिकवरी की है। विभाग ने माफी योजना की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
डिफाल्टर उपभोक्ताओं को मिला एक और मौका
बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता नरेश कक्कड़ ने बताया कि जिले के करीब एक लाख डिफाल्टर उपभोक्ताओं को 31 दिसंबर तक बिल का भुगतान करने का मौका दिया गया है। योजना का लाभ नहीं उठाने वालों के कनेक्शन काटे जाएंगे। फिलहाल लोगों को योजना के बारे में जागरूक किया जा रहा है जिससे वह समय पर बिल तथा किस्तों का भुगतान कर सके।