January 28, 2025

फरीदाबाद गुड गवर्नेंस, शिक्षा और स्वच्छता की ऑनलाइन प्रणाली में रहा प्रथम

Faridabad/Alive News: गवर्नेंस, शिक्षित हरियाणा और बनेगा स्वच्छ फरीदाबाद की ऑनलाइन सिस्टम प्रणाली में फरीदाबाद प्रदेश में नम्बर वन पर आया है। प्रदेश में गुड गवर्नेंस में तीन बैच एक साथ सबमिट किए गए हैं। इनमें ई-बीन का सारा डाटा इक्कठा करके रिसाइकिलिंग कर राजस्व भी जैनरेट किया जाएगा। इसके लिए 9वीं से 12वी कक्षाओं के विद्यार्थियों को वर्कशॉप करके ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी कड़ी में गौरव ऐप वाईएमसीए और जिला प्रशासन प्राइवेट पार्टनर शीप (पीपीपी) पर कार्य करेंगे।

शिक्षित हरियाणा परियोजना जिला फरीदाबाद में 2014 शुरू की गयी थी। जिसके परिणाम स्वरूप फरीदाबाद जिला में दसवीं कक्षा का परिणाम 37 से 60 प्रतिशत पहुंच गया। कोविड के दौरान डेढ लाख विद्यार्थियों को ऑनलाइन जोड़कर शिक्षा दी गई थी। इसी कड़ी में कोविड के बाद स्मार्ट क्लासेस के जरिये विद्यार्थियों को टेबलेट के माध्यम से शिक्षित हरियाणा एजुकेशन कान्टेक्ट के माध्यम से विद्यार्थियों को फ्री में यूट्यूब और पोर्टल पर लैक्चर दिए जा रहे हैं। ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली प्लेट फार्म की गाइड लाइन अनुसार तकनीकी रूप से प्ले स्कूलों और सरकारी स्कूलों में पैरामीटर के अनुरूप बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है।