January 23, 2025

फरीदाबाद: 15 से 18 मार्च तक बंद रहेगी पेयजल आपूर्ति, इन हिस्सों के लोगों को होगी परेशानी

Faridabad/Alive News: मरम्मत कार्य के चलते एनआईटी सहित शहर के कई हिस्सों में 15 मार्च सुबह आठ बजे से लेकर 18 मार्च सुबह आठ बजे तक पानी की सप्लाई बंद रहेगी। इस संबंध में फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण की ओर से सूचना जारी की गई है। लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

दरअसल, लाइन की लीकेज ठीक करने का दिसंबर में भी प्रयास किया गया था लेकिन ट्रैक के नीचे काम नहीं हो पाया था। रेनीवेल की लाइन नंबर चार में 25 एमएलडी पानी सप्लाई होता है। बूस्टर के माध्यम से पानी बौद्ध विहार, सैनिक कालोनी, एनआइटी पांच, फ्रूट गार्डन, अरावली विहार, सेक्टर-48 में हजारों घरों तक पहुंचता है। ये लाइन रेलवे ट्रैक के नीचे से निकल रही है। ट्रैक के नीचे पहले 600 एमएम का पाइप है। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार लाइन की लीकेज के लिए पूरी लाइन बाहर निकालनी पड़ेगी। नई लाइन डालनी होगी। काम पूरा होते ही सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

लोगों को स्वयं करना होगा इंतजाम
प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोगों को केवल सलाह दी है कि वे पानी स्टोर करके रखें। टैंकर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अब हजारों परिवार को 72 घंटे के दौरान खुद ही पानी का इंतजाम करना होगा। आरडब्ल्यूए 48 आरडब्ल्यूए प्रधान टीएन सिंह ने बताया कि अधिकारियों को लोगों तक पहुंचाना चाहिए, तीन दिनों तक बिना पानी के काफी पतेशनी होगी। सेक्टर में सभी लोग टैंकर खरीदने में सक्षम नहीं है।