January 19, 2025

फरीदाबाद: निगम प्रशासन की तानाशाही, समाजसेवियों के टैण्ट को उखाड़कर चलाया बुल्डोजर

Faridabad/Alive News फरीदाबाद के समाजसेवियों द्वारा बी.के चौक पर पिछले छह दिन से चल रहे धरने को नगर निगम के तोड़फोड़ विभाग के एसडीओ और जेई ने अपनी टीम के साथ मिलकर हटा दिया है। धरना नगर निगम के गेट के सामने बी. के. अस्पताल को रेफरल मुक्त व ट्रामा सेंटर बनाने की मांग को लेकर चल रहा था। हालांकि समाजसेवियों ने धरनास्थल की जगह बदलकर बीके अस्पताल के गेट के सामने कर ली है और फिर से धरने पर बैठ गये हैं।

दरअसल, यह प्रदर्शन सरकारी अस्पताल को रेफर मुक्त बनाने, छायंसा अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में आईपीडी सर्विस और ट्रॉमा सेंटर की फैसिलिटी देने के लिए 4 दिसंबर को धरना शुरू किया गया था। इस धरने का नेतृत्व मुख्य रूप से सेवा वाहन संचालक एवं समाजसेवी सतीश चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल ने किया है।  

बाबा राम केवल कहा कि धरना प्रदर्शन करने का हमारा संवैधानिक अधिकार है, आज नगर निगम तोड़फोड़ विभाग के एसडीओ और जेई ने आर्टिकल 19 का सरासर उल्लंघन किया गया है। साथ ही उन्होंने नगर निगम के एसडीओ राजेश शर्मा और जेई हरीश चपराना को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह नेताओं की सारी कारगुजारी है। उन्होंने कहा कि टैण्ट उखड़ा है लेकिन हम आंदोलनकारियों व प्रदर्शनकारियों का हौसला नहीं उखड़ा है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार मांगे पूरी नही करती।

समाजसेवी सतीश चोपड़ा ने कहा कि फरीदाबाद में समय के साथ सब बदल रहा है लेकिन गरीब आदमी को सरकारी अस्पतालों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल रही और ना सरकारी अस्पताल में कुछ बदला। आज फरीदाबाद की जनसंख्या बारह लाख से बीस लाख हो गई फिर भी सरकार ने अस्पताल में डाक्टर, नर्स, स्टाफ, दवाइयों की कमी के साथ सभी इलाज नही उपलब्ध कराये।