December 24, 2024

बिजली कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता को सौंपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News: बृहस्पतिवार को बिजली कर्मचारियों की समस्याओं के मुद्दे पर हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ने अधीक्षक अभियंता नरेश कक्कड़ को ज्ञापन सौंपा। 31 मार्च तक समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है।

यूनियन के कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल सर्कल सचिव विनोद शर्मा ने बताया कि साल जनवरी 2021 में बिजली निगम ने प्रदेश में क्लर्कों के लिए ऑनलाइन ट्रान्सफर पॉलिसी के प्रावधान को जबरन थोपते हुए इसे लागू किया। इस ऑनलाइन ट्रान्सफर पोलिसी के नुकसान स्वरूपी बिजली दफ्तरों में क्लर्क कर्मचारियों की कमी को पूरा नही किया जा रहा। बल्कि क्लर्कों की भारी कमी के कारण बिजली के दफ्तरों में काफी मात्रा में काम प्रभावित हो रहा है।

पूर्व सर्कल सचिव एवं तत्काल में हरियाणा कर्मचारी महासंघ में सहसचिव संतराम लाम्बा ने बताया कि अगर निगम के अधिकारियों को ऐसा ही करना था तो सबसे पहले उन्हें इस ऑनलाइन ट्रांसफर पोलिसी को निरस्त करने पर जोर देने की आवश्यकता है। अधिकारी इस ऑनलाइन ट्रान्सफर पॉलिसी में तबादला किए हुए क्लर्कों के तबादले के बाद भी कर्मचारी का अपनी मनमर्जी से डबल दफ्तर का चार्ज देते हैं या कोई ऑर्डर करते हैं तो फिर इस ऑनलाइन ट्रान्सफर पोलिसी का क्या औचित्य शेष रह जाता है ।

इससे क्लर्क कर्मचारियों में भारी रोष व्यापित हो रहा है । इसी एजेंडे को लेकर एचएसईबी वर्कर यूनियन के शिष्ट मण्डल ने अपना विरोध पत्र सौंपा है । जिस पर अधीक्षक अभियन्ता नरेश कुमार कक्कड़ ने यूनियन के नेताओं को आश्वस्त करते हुए 31 मार्च 2024 तक यह ऑर्डर कैंसिल करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर यूनिट ओल्ड फरीदाबाद के सचिव लेखराज चौधरी, एनआईटी फरीदाबाद यूनिट के उपप्रधान शौकीन खान, प्रधान सोनू कुमार गोला, यूनिट कैशियर मुकेश कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।