January 23, 2025

फरीदाबाद: एक इन्फलुएंजा संक्रमित मरीज की पुष्टि, 6 संदिग्ध के भेजे गए सैंपल

Faridabad/Alive News: शनिवार को जिले में एक इन्फलुएंजा संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई। महिला फिलहाल निजी अस्पताल में भर्ती है, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल से महिला की रिपोर्ट मांगी है। मरीज मिलने से डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है तथा जांच बढ़ाने के आदेश दिए गये हैं।

जिले में इंफ्लूएंजा से मिलते लक्षण वाले मरीज बढ़ने लगे हैं, सर्दी जुकाम और बुखार लोगों 15 दिनों तक परेशान कर रहा है। शनिवार को जिले में इन्फलुएंजा संक्रमित महिला के मिलने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। उप सिविल सर्जन डॉ रामभगत ने बताया कि बीमारी के संबंध में डॉक्टरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया गया है। 24 घंटे अस्पताल में डॉक्टरों को तैनात किया जा रहा है। गंभीर मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती किया जा रहा है। शनिवार 10 मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती किया गया, तेज बुखार से परेशान हैं।

जांच के लिए 6 संदिग्ध के भेजे जा गए सैंपल
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में पिछले सप्ताह एक इन्फ्लूंजा संक्रमित बच्चे की पहचान हुई थी, फिलहाल वह इलाज के पश्चात स्वस्थ घोषित कर दिया गया है। डॉक्टरों की जांच के बाद इन्फलुंजा (एच3एन2) से मिलते लक्षण वाले 5 मरीजों के सैंपल मेवात मेडिकल कॉलेज भेजे गए हैं, अगले सप्ताह रिपोर्ट आने की संभावना है। अस्पताल में जांच बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।