Faridabad/Alive News: प्रदूषण के चलते जिले की बंद कंपनियों के लिए राहत की खबर है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) से मिली अनुमति के बाद अब यह कंपनियां सोमवार से शुक्रवार तक हफ्ते में पांच दिन एक ही शिफ्ट में संचालित होगी।
दरअसल, बीते दिनों सीएक्यूएम ने जिले में 170 कंपनियों के संचालन पर रोक लगा दी थी। इन पर आरोप था कि उन्होंने पास से कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) व पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की लाइन गुजरने के बावजूद, कनेक्शन नहीं लिए हैं और वह प्रदूषण फैलाने वाले फ्यूूल से कंपनी का संचालन कर रहे हैं।
सीएक्यूएम की फ्लाइंग टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान इन कंपनियों में ग्रेप की अनदेखी पाया था। इसके बाद इन पर कार्रवाई की गई थी। जानकारी के मुताबिक जिले में पहले से ही 400 के आसपास कंपनियां सोमवार से शुक्रवार तक एक शिफ्ट में संचालित हो रही है। अब सोमवार से डीजल, कोयले आदि से संचालित 170 कंपनियों को एक शिफ्ट में चलाने के आदेश दिए गए हैं।