January 12, 2025

फरीदाबाद ब्लाइंड मडर केस की गुत्थी सुलझी, आरोपी मनोज गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: सेक्टर-7 में गुरुद्वारे के पास पार्क में मिले महिला के शव की गुत्थी को क्राइम ब्रांच ने सुलझा लिया और महिला के शव के साथ क्रूरता करने वाले आरोपी मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें, कि 8 नवम्बर की शाम को करीब 8 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सैक्टर 7 के गुरूद्वारे के पीछे पार्क के पास एक औरत की लाश पडी हुई है। सूचना मिलते ही तुरन्त मौके पर डी.सी.पी. बल्लभगढ, डी.सी.पी क्राइम, ए.सी.पी क्राइम, क्राइम ब्रांच की टीमें, एफ.एस.एल की टीम व थाना प्रबंधक सैक्टर 7 घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण किया और पब्लिक मैन विशाल की शिकायत पर थाना सैक्टर 8 मे हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।

उसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और करीब 20 दिन बीतने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनोज निवासी जिला सैमका, नेपाल हाल अपोजिट स्टेडियम सैक्टर 12 फरीदाबाद के रूप मे हुई है। आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ मे बतलाया कि वह लेबर का काम करता है। इसके अलावा आरोपी ने बताया कि वह लेबर चौक सैक्टर 17 फरीदाबाद से काम करके शाम को सैक्टर 7 फरीदाबाद की तरफ जा रहा था। उसी दौरान उसे एस.आर.एस मॉल के पास बने एक पार्क के पास सड़क किनारे एक औरत बैठी दिखाई दी, शराब के नशे की वजह से उस औरत को देखकर उसकी नियत खराब हो गयी। उसके बाद आरोपी बात चीत करने के मकसद से महिला के पास गया और बातो ही बातो मे उसने औरत से उसकी परेशानी का कारण पूछा। महिला ने आरोपी को अपनी परेशनी का कारण उसके पति के साथ मन मुटाव होना बताया। जिसके बाद आरोपी महिला को विश्वास में लेने के लिए महिला से मीठी मीठी बाते करने लगा और महिला को अपने से शादी करने के लिए मानने लगा।

पति से नाराज महिला आरोपी के झांसे मे आ गयी और आरोपी महिला को सैक्टर 7 गुरूद्वारे के पीछे सुनसान जगह पर ले गया तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जताई। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाए और जब महिला जोर से चिल्लाई तो आरोपी ने महिला का सिर दीवार में मारकर और गला चुन्नी से दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके अलावा आरोपी ने पार्क मे पडे पाईप को महिला के गुदा द्वार मे डाल दिया और मौके से फरार हो गया। आरोपी को आज अदालत से पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा और गहनता से पूछताछ की जायेगी।