Faridabad/Alive News: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धर्मपाल तिगरा ने भाजपा और कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा, यह दोनों ही पार्टियों दलित विरोधी हैं। इनकी कथनी और करनी में अंतर है। यह झूठ की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा भाजपा – कांग्रेस दलितों को चुनाव में तरह-तरह के प्रलोभन देकर बहका देते हैं और इनका वोट लेने में कामयाब हो जाते हैं, मगर जिस दिन भारत का गरीब, मजदूर, एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी के लोग इनकी करतूत को समझ जाएंगे। उस दिन इन्हें एक वोट नहीं मिलेगा, और बहुजन समाज पार्टी की समता मूलक सरकार बनेगी, जो सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर काम करके देश को चंद वर्षों में ही विकसित देश बना देगी।
बसपा प्रदेश अध्यक्ष यहां फरीदाबाद में लोकसभा स्तरीय बैठक में फरीदाबाद और पलवल से आए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को संबोधित कर रहे थे। तिगड़ा ने चुनाव में बसपा की हार का ठीकरा पूंजीवादी नेताओं और इवीएम में हुई धांधली पर फोड़ते हुए कहा बसपा को जनता ने वोट दिया है, मगर चुनाव में हुई धांधली से इनकार नहीं किया जा सकता। बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा हार से घबराने की जरूरत नहीं है। सबक सिखाने की जरूरत है। फरीदाबाद में जल्द ही नगर निगम के चुनाव होंगे। सभी लोग अपना बूथ मजबूत करें, और विधानसभा चुनाव की हार का बदला नगर निगम चुनाव में लें।
इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी कृष्ण जमालपुरिया ने कहा पार्टी की नीतियों में कोई कमी नहीं है। बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार बनी, जहां अनेक प्रकार के विकास कार्य किये गए, मगर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में बहुत ज्यादा मेहनत की जरूरत है। उन्होंने कहा बसपा का कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करते हुए जनता के बीच जाए और जनता को समझाए कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थाली के चट्टेबट हैं।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एडवोकेट नेतराम, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, पलवल प्रभारी राजेंद्र बौद्ध, पलवल जिला अध्यक्ष नंदराम, जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर कंडेरे, महासचिव डॉ. सुशील कटारिया, कोषाध्यक्ष बृजभूषण कर्दम, शेर सिंह, मास्टर मावशीराम, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश चौधरी, चौधरी रतीराम, तिगांव विधानसभा अध्यक्ष गंगालाल गौतम, एनआईटी विधानसभा अध्यक्ष महावीर सिंह, पृथला विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार, अध्यक्ष राम सकल, फरीदाबाद विधानसभा अध्यक्ष के एल गौतम, डॉ राम सिंह, जितेंद्र गौतम, शिवलाल, करण सिंह, हिसार के जिला प्रभारी संदीप मेहरा, सूरज प्रकाश, मनोज कुमार सहित सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।