December 19, 2024

फरीदाबाद: बारिश के पानी में डूबकर बाइक सवार की मौत!

Faridabad/Alive News: दो दिनों से लगातार झमझम हो रही बारिश फरीदाबाद की कॉलोनी, सेक्टर और मुख्य मार्ग जलमग्न हो चुके हैं। सड़क पर हुए जलभराव पानी में डूबकर एक व्यक्ति की मौत की खबर लोगों को हैरान कर रही है। रविवार सुबह व्यक्ति की लाश पानी में उफनता मिला, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर में उपेंद्र किराए के मकान में रहते थे। शनिवार रात वह बाइक लेकर घर से निकले थे। रविवार सुबह सेक्टर 21 सी में उनका शव पानी में तैरता मिला। उनकी बाइक पास में ही पड़ी थी। अनुमान है कि सड़क पर पानी भरे होने के कारण उपेंद्र बाइक सहित गिर पड़े और इसके बाद उठ नहीं पाए।

बता दें कि शहर की टूटी सड़कें लोगों और जलभराव लोगों के लिए घातक साबित हो रहे हैं। सड़कों पर अंधेरा होने से मुसीबत बढ जाती है। अंधेरा होने के कारण किसी ने उन्हें नहीं देखा और पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में रखवाया है। सूरजकुंड थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।