November 26, 2024

फरीदाबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते सब-इंस्पेक्टर को रंगे हाथों धरा, एक फरार

एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार देर रात सेक्टर 15 बाजार से 12 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप मे एक सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) को रंगे हाथ धर दबोचा है

Faridabad/Alive News : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार देर रात सेक्टर 15 बाजार से 12 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप मे एक सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) को रंगे हाथ धर दबोचा है।

इस दबिश के दौरान आरोपी का दूसरा साथी सब-इंस्पेक्टर मौके से फरार हो गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम उसकी तलाश में जुटी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम सब-इंस्पेक्टर अर्जुन है। वहीं फरार आरोपी की नाम रामचंद्र है। दोनों सब-इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना एनआईंटी में तैनात है। इनकी एनआईटी साइबर थाना में पहली पोस्टिंग थी।

बताया जा रहा है की साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार एक आरोपी को अदालत से जमानत दिलाने में मदद करने के बदले में दोनों ने परिजन से 19 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत के पैसे देने का शिकायतकर्ता पर दबाव बनाया जा रहा था। इसकी शिकायतकर्ता ने सूचना एसीबी को दे दी।