January 10, 2025

फरीदाबाद एक्शन ग्रूप ने पॉलिथीन बैग का किया बहिष्कार

Faridabad/Alive News : स्वच्छ्ता अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज फरीदाबाद एक्शन ग्रूप ने IP कॉलोनी के सामुदायिक भवन में एक जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया| जिसमे ईको क्लब एवम RWA के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया | स्थानीय MCF सफाई दरोगा अश्वनी शर्मा सहित पहुंचे एक्शन ग्रूप के सदस्यों ने पॉलिथीन की थैलियों के पूर्ण बहिष्कार के लिए आह्वान दिया |

सुबह ११ बजे शुरू हुई इस मीटिंग में स्थानीय RWA एसोसिएशन व ECO club के सदस्य पूजा बहल , ममता श्रीवास्तव, सोमनाथ बोस ,ब्रजेश कुमार, चमन कॉल ने इस मुहीम का स्वागत करते हुए बताया की पॉलिथीन सम्बन्धी जन जाग्रति प्रयास पिछले कई वर्षों से चल रहा है परन्तु चिंता जताई की प्रशासन ने पता नहीं क्यों अब तक चालान करने में ढीला रवैया अपनाया है और अब  भी अगर प्रशासन चालान करने में कोताही बरतेगा तो स्तिथि वैसी की वैसी रहेगी |
20 August Photo-14

इस पर MCF सफाई दारोगा अश्विनी शर्मा ने मौजूद दुकानदारों एवम रेजिडेंट्स को बताया कि MCF पूरी तरह से एक्शन ग्रूप के इस मुहीम के साथ है और यदि इस जागरूकता अभियान के बाद एक्शन ग्रूप किसी दूकान को पॉलिथीन के इस्तेमाल होते हुए चिन्हित करता है तो MCF छापा मार के चालान करने में पीछे नहीं रहेगा |

एक्शन ग्रूप के अध्यक्ष डेंसन जोसफ़ ने बताया कि ये जन जागृति कार्यक्रम के साथ-साथ एनफोर्समेंट ड्राइव भी है अतः  इसे ग्राहक , दुकानदार, सब्ज़ी मण्डी एवं रेढ़ी तथा कारखाने सभी गंभीरता से लें | उन्होंने कहा कि जिस किसी को अपने बच्चों की परवाह नहीं, जिस किसी को गाय की मौत की परवाह नहीं , जिस किसी को सीवर ओवरफ्लो की परवाह नहीं अब उन सबके ख़िलाफ़ निश्चित ही कारवाही होगी ही पर पॉलिथीन की थैलियों के बहिष्कार की जिम्मेवारी जनता को खुद उठानी होगी| उन्होंने कहा कि हर आदमी,  औरत, युवा और बच्चे को खुद से पूछना चाहिए कि “क्या पॉलिथीन को त्यागने का दम है मुझ में ?”

फरीदाबाद एक्शन ग्रूप के सदस्य ए के गौड़ ने कहा कि बहुत जल्द शहर १००% पॉलिथीन मुक्त होगा और ये तमाम नागरिकों के दृढ़ संकल्प से होगा | एक्शन ग्रूप के सदस्य पिंकी बरार, पूजा गुप्ता, पी बी लाल, आशुतोष आनंद एवम उज्जल  कुमार जैन आदि मौजूद रहे और सभा के सम्पन्न होते होते जनता के कई सवालों का भी जवाब दिया |