December 19, 2024

फरीदाबाद : 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा 22वां सर्वजातीय सम्मेलन

Faridabad/Alive News : महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के प्रधान ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि 22वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन व सामूहिक विवाह समारोह को लेकर एक बैठक का आयोजन मुख्य कार्यालय गोपी प्लाजा 16/5 मथुरा रोड में संरक्षक अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में किया जाएगा। जिसमें गोयल ने बताया कि 22वां सर्वजातीय परिचय सम्मेलन 15-16 अक्टूबर को व सर्वजातीय विवाह 13 नवम्बर 2022 को ओल्ड फरीदाबाद में कराया जाएगा।

परिचय सम्मेलन को लेकर की गई मीटिंग में बताया गया कि 22वां परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन, नियर गोपी कालोनी चौक, सेक्टर-19, ओल्ड फरीदाबाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगभग 300 पंजीकरण कार्यालय फरीदाबाद के सभी कालोनियों, गांवों व बल्लबगढ़, पलवल, होडल, हसनपुर, मेवात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुडग़ांव, रेवाड़ी, धारूहेड़ा, महेन्द्रगढ़, पानीपत, मथुरा, वृंदावन, कोसीकलां, गोवर्धन,जेवर, टप्पल, खैर, खुर्जा, गाजियाबाद, नोएडा आदि में बनाए गए हैं। जिसमें डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर, व्यापारी, अपाहिज, विधवा, तलाकशुदा, पढ़े-लिखे, विकलांग व अनपढ़, नौकरी करने वाले युवक-युवतियां आदि अपने फार्म भर सकते हैं और इस बार सम्मेलन में पंजीकरण कराने के लिए पढ़े लिखे युवक-युवतियों में भी होड़ लगी हुई है क्योंकि इस बार डॉक्टर इंजीनियर टीचर व अन्य डिग्री होल्डर उम्मीदवारों के भी काफी मात्रा में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं मीटिंग में बहुत से जिम्मेदार साथी मौजूद थे और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए और सम्मेलन में काम को संभालने के लिए जिम्मेदारी लेने के लिए भी साथियों ने अपने अपने नाम दर्ज कराएं।