December 24, 2024

एफ.एम.एस स्कूल में धूमधाम से मनाया विदाई समारोह

फरीदाबाद : सैक्टर 31 स्थित फरीदाबाद माॅडल स्कूल में कक्षा बारहवीं के बच्चों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या शशि बाला ने स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाओं सहित कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया।

कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी विद्यार्थियों व अध्यापकों का मनोरंजन किया तथा बारहवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को टाईटल देते हुए उपहार प्रदान किए।

मिस्टर एफ एम एस व मिस एफ एम एस की प्रतियोगिता में चयनित किए गए शिवम त्यागी को मिस्टर एफ एम एस और रिया सिंह को मिस एफ एम एस का शीर्षक प्रदान कर उन्हें बधाई दी।

अंत में डायरैक्टर उमंग मलिक और प्रधानाचार्या शशि बाला ने बच्चों को उनकी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाए दी व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।