February 24, 2025

महाविद्यालय में फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित

Faridabad/Alive News: आज वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के तत्वाधान में गवर्मेंट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम. के. गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में एक फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। प्रीति कपूर, विभागाध्यक्ष वाणिज्य एवं प्रबंधन ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए अपना सफल प्रयास किया।

यह कार्यक्रम सेबी द्वारा निवेशक जागरूकता पहल का एक हिस्सा था। ज्योति रानी, सेबी ट्रेनर, निदेशक एडवांटेजेस इंडिया सत्र की अतिथि वक्ता थी। यह व्याख्यान वहां उपस्थित सभी श्रोता गणों के लिए बहुत ही ज्ञानवर्धक रहा। मैडम ज्योति रानी ने निवेश से संबंधित वास्तविक जीवन के उदाहरण देकर पूरे समय श्रोताओं को जोड़े रखा।

इसके अतिरिक्त उन्होंने व्यक्तिगत वित्तीय नियोजन निवेश में क्या करें और क्या ना करें निवेश के बुनियादी नियम एवं मुचल फंड पर सभी के साथ ज्ञान साझा किया। इसमें 50 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया। मैडम प्रीति कपूर ने इस सत्र में भाग लेने के लिए वहां उपस्थित सभी शिक्षक गण, अन्य सदस्य एवं आज के अतिथि स्पीकर का धन्यवाद किया।