December 24, 2024

फरीदाबाद मॉडल स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया ग्रैजूएशन-डे

फरीदाबाद : सैक्टर 31, स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल में किडिज विंग द्वारा ग्रैजूएशन-डे समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बी.के. हॉस्पिटल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेन्द्र यादव व डॉ.सविता यादव मुख्यातिथि के रूप मे उपस्थित थे।

बाल कल्याण समिति के चेयरमैन, एच.एस.मलिक, मैनेजिंग कमेटी के डायरेक्टर ए.के.मलिक, एफ.एम.एस, सैक्टर 48,की संस्थापक प्रधानाचार्या राज मलिक व बीसीआईएल की मैनेंजर श्रेया मलिक भी अन्य सम्माननीय अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।

स्कूल के डायरेक्टर उमंग मलिक और प्रधानाचार्या शशि बाला ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उमंग मलिक ने सभी अभिभावकों के समक्ष एफ.एम.एस के नए मोबाइल एप की शुरूआत की। नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने विभिन्न गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया व उन्हें विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए सर्टिफिकेटस प्रदान किए गए।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कानवॉकेशन सेरेमनी थी जहां प्रैप कक्षा के विधार्थियों को उपाधि प्रदान की गई। ग्रेंड फिनाले में अद्भुत प्रतिभाओ के प्रदर्शन के द्वारा समारोह का समापन किया गया।