November 16, 2024

इस्लॉन इंस्टिटयूट में एक्सप्लोशन म्यूजिकल नाईट का आयोजन

 Faridabad / Alive News :  इस्लॉन इंसिटूयट ऑफ टेक्नोलॉजी फरीदाबाद में एक्सप्लोशन म्यूजिकल नाईट का आयोजन किया गया जिसमें सुविख्यात पंजाबी गायक मिलिंद गाबा एम जी एवं इक्का ने शिरकत की। संस्था के स्लोगन ऐन इंसिटूयट ऑफ दी स्टूडेंटस, फॉर दी स्टूडेंटस, बॉय दी स्टूडेंटस, को चरितार्थ करते हुए संस्थान के वर्तमान स्टूडेंटस की टीम ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया। पंजाबी सिंगर्स मिलिंद गाबा व इक्का ने लाईस परफॉरमेंस करते हुए सावन माह की छठा को पंजाबी गानों से संगीतमय कर दिया, छात्रों का उत्साह इतना अधिक था की कार्यक्रम शाम को पांच बजे से रात्रि 10 बजे तक बारिश की बूदों के बाद भी निरंतर चलता रहा। संस्थान के स्टूडेंटस ने फरीदाबाद, पलवल स्थित सभी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल्स में जाकर छात्रों को निजी रूप से आमंत्रित किया एवं सस्थान के पूर्व छात्रों को सोशल मीडिया के द्वारा जानकारी तथा निमंत्रण भेजा।7-

भारी बारिश होने के बाद भी आयोजक स्टूडेंटस की टीम ने अपना उत्सह ना खोया और 1500 आमंत्रित छात्रों के समूह के साथ संस्थान के वर्तमान छात्रों ने भी कार्यक्रम का पूर्ण रूप से आनंद उठाया। आयोजक स्टूडेंटस टीम का कहना था कि अगर बारिश ना होती तो आमंत्रित छात्रों की संख्या इतनी अधिक हो जाती कि सभी को संभालना एक बहुत ही कठिन कार्य बन जाता। संस्थान के चेयरमैन प्रभात अग्रवाल ने आयोजक स्टूडेंटस की टीम के कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने के लिए धन्यवाद एवं बधाईया देते हुए कहा कि यह संस्थान छात्रों का होता है। छात्रों के लिए एवं छात्रों द्वारा ही चालयमान है और आज का कार्यक्रम संस्थान के इस स्लोग को चरितार्थ करते है । चेयरमैन ने आयोजक स्टूडेट्स टीम को भी आश्वासन दिया कि इस तरह के प्रोग्राम आगे भी आयोजित करने के लिए संस्थान हर पल अपने विद्यार्थियों के साथ खड़ा रहेगा।