February 23, 2025

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदर्शनी का आयोजन

Faridabad/Alive News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय एनआईटी में विभाजन की विभीषिका एक चित्र लगाकर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में लगभग 200 लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर केनरा बैंक अग्रणी जिला प्रमुख सुधीर कुमार व रिटायर्ड मेजर जनरल एस के दत्त ने सभा को संबोधित करते हुए विभाजन के दौरान हुई अनेक कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे देश को समृद्ध बनाएं और इसके साथ ही देश में एकता बनाये रखने का संदेश दिया।

क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारीगण नरेश कुमार, भावना, राजेश कुमार, सतवीर सिंह, डब्बल सिंह सहित फरीदाबाद क्षेत्र के 200 से अधिक नागरिकों ने विभाजन की विभीषिका प्रदर्शनी में चित्रों का अवलोकन किया और विभाजन के समय हुई विभीषिका की जानकारी प्राप्त की।