Faridabad/Alive News: लकड़पुर शिवदुरगा विहार के आइडियल पब्लिक स्कूल के दो छात्रों ने JEE Main 2025 की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
स्कूल के छात्रों रोशन दुर्गानंद इशार ने 91% अंक और तन्शिक बलूनी ने 77% अंक प्राप्त किये। स्कूल की निदेशक ने छात्रों की सफलता पर उनके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई देते हुए मिठाई बटकर खुशिया मनाई।
इस अवसर पर स्कूल की निदेशक सुदेश भड़ाना ने कहा कि सभी छात्र निश्चित रूप से लगनशील, ईमानदारी और अनुशासित होकर रहेगें तो अच्छे परिणाम मिलना सभाविक है। स्कूल में अनुशासित रहने से ही दोनों छात्र परिणाम प्राप्त करने में सफल रहे हैं।
स्कूल के चेयरमैन एवं संस्थापक फूलचंद ने भी बच्चों से मुलाकात की और उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।