January 16, 2025

बोर्ड परीक्षा में आइडियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का रहा शानदार प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: लक्कडपुर शिव दुर्गा विहार स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल की प्रिंसिपल एवं निदेशक सुदेश भड़ाना ने विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी।

शुक्रवार को आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा में गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आइडियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया। इसी कड़ी में छात्र तुषार कुमार ने 90.20 फीसदी अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान, पुष्कर सिंह ने 89.62 अंक के साथ द्वितीय स्थान और प्रिंस गौतम ने 87.60 फीसदी अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

स्कूल की प्रिंसिपल एवं निदेशक सुदेश भड़ाना ने बताया कि विषय अनुसार अंक में पुष्कर सिंह ने अंग्रेजी में 90 अंक, हिंदी में आदित्य मिश्रा ने 95 अंक, गणित में पुष्कर सिंह ने 88 अंक, सामाजिक विज्ञान में तुषार कुमार ने 95 अंक और इंफोमेशन टेक्नोलॉजी में प्रथन ने 95 अंक प्राप्त किए।

स्कूल की प्रिंसिपल एवं निदेशक सुदेश भड़ाना और अध्यक्ष फूलचंद भड़ाना ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।