January 23, 2025

अधिकारियों ने टीबी मरीजों से लिया हालात का जायजा

Faridabad/Alive News : जनेवा रैडक्रॉस सोसायटी के महासचिव मुकेश कपिला ने अपने समन्वयन अधिकारी मुकुल भोला के साथ जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा जनहित मे संचालित की जा रही सभी प्रकार की गतिविधियों का अवलोकन करने के उददेश्य से फरीदाबाद का दौरा किया। इस मौके पर भारतीय रैडक्रॉस नई दिल्ली मुख्यालय की रक्त कोष ईकाई की निदेशक डा वंशी सिहं तथा हरियाणा प्रदेश रैडक्रॉस सोसायटी के महासचिव डीआर शर्मा तथा जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव बीबी कथूरिया प्रमुख रुप से उपस्थित थे।

इस दौरे के दौरान कपिला व भोला ने सर्वप्रथम सैक्टर-12 स्थित जिला रैडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय की गतिविधियों का जायजा लिया तथा यहां पर संचालित किये जा रहे तपेदिक नियंत्रण केन्द्र का निरिक्षण एवं अवलोकन किया। इस मौके पर वे इस केन्द्र के माध्यम से उपचाराधीन कुछ टीबी से पीडित मरीजों से भी मिलें। उन्होने इन रोगियों से इस केन्द्र के माध्यम से उन्हे दी जा रही ईलाज की सुविधाओं तथा अब तक मिले फायदे के बारे भी पुछा।

सभी मरीजों द्वारा प्रसन्नता पूर्वक जानकारी देने के उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने भी इस सम्बंध में हर्ष व संतुष्टि व्यक्त की। इस अवसर पर रैडक्रॉस सोसायटी के वाईस पटरन बिरेन्द्र गौड, कार्यकारिणी सदस्या सुषमा गुप्ता, एएस पटवा, कर्नल कपूर, अरुण बजाज, रविन्द्र मनचंदा, रतन सिहं आजाद, अधिवक्ता रंजना शर्मा, डॉ सीपी यादव के अतिरिक्त रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी गौरव राम करण, जगत सिहं तेवतिया, डॉ.राकेश कुमार, जयपाल सिहं, ईशांक कौषिक, मधु भाटिया एवं जितिन शर्मा विशेष रुप से उपस्थित थे।