December 31, 2024

कंचन विद्या निकेतन स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Faridabad/ Alive News: कंचन विद्या निकेतन स्कूल दसवीं कक्षा का हरियाणा बोर्ड का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। बोर्ड की परीक्षा में स्कूल के 11 छात्रों ने  मैरिट प्राप्त की है जबकि 10 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास हुए है। परीक्षा परिणाम बेहतर आने के बाद छात्रों ने स्कूल प्रांगण में जमकर मौज मस्ती की।

स्कूल के चेयरमैन एन.के गुप्ता ने बताया कि इस बार दसवीं कक्षा में उनके पास होनहार छात्र और अनुभवी अध्यापको की टीम थी, जिनकी बदौलत बोर्ड का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। उन्होंने बताया कि विशाल 90.2 प्रतिशत, हेमलता 89.2 प्रतिशत, प्रिंस 87 प्रतिशत, गौरव 86 प्रतिशत, लवली 85.8 प्रतिशत, नकुल 85 प्रतिशत, कोमल  84.2 प्रतिशत, कारन 83.6 प्रतिशत, दीपक 83.2 प्रतिशत, रितेश 82.8 प्रतिशत, जुनेद ने 80.2 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर मेरिट लिस्ट में रहे, जबकि भावना 79.4 प्रतिशत, लता 74.4 प्रतिशत, कंचन 72.6 प्रतिशत, प्रीती 72 प्रतिशत, मनीषा 71.2 प्रतिशत, सुमन 68.2 प्रतिशत, निशा 67.4 प्रतिशत, शुभम 66.2 प्रतिशत, पारस 60.6 प्रतिशत और रोहित 60 प्रतिशत  अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

स्कूल की प्रिंसिपल सुमित्रा गुप्ता ने सभी मेरिट और फर्स्ट पोजीशन वाले विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थी को मेहनत करने में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी कठिन परिश्रम करता है उसका फल उसे अवश्य मिलता है। सुमित्रा गुप्ता ने कहा कि हमारे स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में तो अग्रणी हैं ही, परंतु अनुशासन के मामले में भी उत्तम है।