Faridabad/Alive News: फरीदाबाद की एसडीएम शिखा ने शुक्रवार को कानून और व्यवस्था को मजबूत करने, नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर नज़र रखने और सकारात्मक सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समन्वय बैठक की।
एसडीएम शिखा ने कहा कि जिला में नशा करने वालों और नशीले पदार्थ बेचने वालों की गम्भीरता से निगरानी करना सुनिश्चित करें। नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के बारे में जागरुकता फैलाने और जनता को संवेदनशील बनाने में शिक्षा विभाग और ड्रग कंट्रोल सेल की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों में नशे के खिलाफ जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए। समय समय पर छात्र-छात्राओं के सरप्राइज बैग और स्कूटी चेक करें। किसी छात्र के पास कोई आपत्तिजनक वस्तु मिलती है तो उसकी और उसके पेरेंट्स की काउंसलिंग करें। स्कूल में आर्ट ऑफ़ लिविंग, मेडिटेशन और योग कक्षाओं का आयोजन करें।
इस अवसर पर एसड़ीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ मयंक भारद्वाज व एसीपी राजेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।