January 28, 2025

प्रत्येक व्यक्ति अगस्त माह में पेड़ एक जरूर लगाएं और उसकी देख संभाल भी करें : अंग्रेज सिंह मोर

Babain/ Alive News :बाबैन के बीडीपीओ कार्यालय में स्टाफ कर्मचारियों एवं गण्यमान्यजनों के द्वारा कार्यालय के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि बाबैन के बीडीपीओ अंग्रेज सिंह मोर व बाबैन ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन शीलू कुमारी जास्ट भैणी ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर अंग्रेज सिंह मोर व चेयरपर्सन शीलू कुमारी ने बोलते हुए कहा कि पौधे हमारे जीवन का एक आधार है और पौधों बिना हमारा जीवन असंभव है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने मे पेड़-पौधों का अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा है कि सभी लोगों को मिल-जुल कर अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने में बढ़-चढ़ कर रुचि लेनी चाहिए, पीपल, नीम व बड़ के पौधे औषधीय पौधे है जिनसे लोगों को अनेक लाभ मिलते है।

उन्होंने कहा कि पीपल का पेड़ तो 24 घण्टे दिन-रात आक्सीजन छोड़ता है जिससे व्यक्ति को शुद्ध वायु मिलती है और हमारा जीवन सुरक्षित रहता है। यदि पेड़-पौधे अधिक होगे तभी हमें पर्यावरण स्वच्छ व शुद्ध मिलेगें। उन्होंने कहा कि यदि आज हमने अपनी आने वाली भावी पीढ़ी को इस समस्या के प्रति सचेत नहीं किया तो हम अपने अस्तित्व को ही खो देंगे। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ लगाए तो यह धरती हरी-भरी और प्रदुषण रहित हो सकती है। इस मौके पर पंचायत अधिकारी सोनू, सचिव पवनकुमार,सचिव सुमन देवी,सचिव सुखदेव सिंह मोर शाहबाद मा., तरसेम नम्बदार संघौर, लाभ सिंह, सुखविन्द्र सिंह जैलदार जालखेड़ी, सदस्य निर्मला देवी सुनारियां, जसमेर सिंह सुनारियां, सदस्य सुरेन्द्र नखरोजपुर, दिलबाग सुनारियां, संजीव जास्ट भैणी के अलावा अनेक गणमान्य लोग व स्टाफ के सदस्य मौजूद थे।