December 25, 2024

देश की तरक्की में हर मज़दूर पसीना बहाता है: रोज़ी पंडिता  

Faridabad/Alive News 2 May: मज़दूर दिवस पर हिन्द मज़दूर सभा ने एक विशाल कार्यक्रम करके मनाया मजदूर दिवस जिसकी अध्यक्षता सभा की महिला प्रधान रोज़ी पंडिता ने की , उन्होने काफी संख्या में मौजूद महिला और पुरूष मजदूरों को संदेश देते हुए कहा कि देश की रीड़ होते हैं मजदूर , देश की तरक्की में हर मजदृर का पसीना बहता है । उन्होने कहा कि उठों जागो, कह दो तुम , नही अपने आप पर शॢमदां हो तुम , ये सच है कि दुनिया कहती है तुम्हें मामूली मजदूर , पर मेरे साथियो इस संसार की हर उपलब्दि की पहचान हो तुम ।

1

रोज़ी पंडिता ने मजदूर दिवस पर शपथ लेते हुए कहा कि मजदूरों को देश की तरक्की पर अव्वल पहचान दिलायेगें उन्होने कहा कि दुनिया का कोई भी देश बिना हम मजदूरों के किसी भी क्षैत्र में आगे नही बढ़ सकता लेकिन फिर भी कुछ स्वार्थी मालिक मजदूरों का कर देने में कंजूसी करते हैं । उन्होने कहा कि मजदूर कभी भी नही चाहता कि उनके खून पसीने से चल रही किसी भी कम्पनी में हड़ताल हो क्योंकि मजदूर अपने काम करने वाली जगह को अपनी माँ समझते हैं लेकिन कभी-कभी उधोग मालिकों की हठ की वजह से मजदूरों को हड़ताल करनी पड़ती है जिसका दुख व दर्द मजदूर को सबसे ज्यादा होता है नही तो हर मजदूर का मन अपनी कम्पनी को आगे ले जाने का होता है ।