Faridabad/Alive News : हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराते हुए हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री डा. अजय सिंह यादव ने देश-प्रदेश एवं जिला वासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि हमें राष्ट्रीय पर्व धूमधाम से मनाना चाहिए। इसके पहले उन्होंने शहीदी स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र भेंट कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला वासियों को संबोधित करते हुए सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री डा. अभय सिंह यादव ने कहा कि इस दिन के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सब कुछ बलिदान कर दिया। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। इस पावन अवसर पर आजादी की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को नमन करता हूँ और उन वीर सैनिकों की भी सलाम करता हूं, जिन्होंने आजादी के बाद देश की एकता व अखंडता की खातिर अपने प्राण न्योछावर कर दिए हैं । उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में इन स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इनमें मुख्य रूप से सर्वोदय हॉस्पिटल से मूक/बधिर बच्चों द्वारा ‘सुनो गौर से दुनिया वालो’ गीत पर नृत्य प्रस्तुति, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा देश मेरा रंगीला, वंदे मातरम् गीत पर नृत्य प्रस्तुति, सीनियर श्रीराम मॉडल सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा चक दे इंडिया, दंगल, इंडिया वाले गीत पर रंगारंग प्रस्तुति, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड फरीदाबाद के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान के गीत पर प्रस्तुति, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-2 के छात्र-छात्राओं द्वारा परचम लहरा दो और राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनआईटी-3 के छात्र-छात्राओं द्वारा हरियाणवी गीत पर रंगारंग डांस की प्रस्तुति दी गयी।
इनमें मुख्य रूप परेड कमांडर अमन यादव, प्रथम स्थान हरियाणा पुलिस से पीएसआई ललित कुमार, द्वितीय स्थान हरियाणा पुलिस (महिला) से पीएसआई कविता और तृतीय स्थान एनसीसी नेवी (जूनियर विंग) से प्रिंस कुमार ने प्राप्त किया।
इसके अलावा सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल जवाहर कॉलोनी के विद्यार्थियों द्वारा कार्यक्रम में उत्कृष्ट परफॉर्मेंस देने पर स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम सिंह राठौर व विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि अभय सिंह यादव, मंडल आयुक्त संजय जून, आईएएस, उपायुक्त विक्रम यादव, पुलिस आयुक्त राकेश आर्य, आईपीएस द्वारा मोमेंटो भेंट कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपायुक्त विक्रम सिंह ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
समारोह में डिविज़नल कमिश्नर संजय जून, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य, उपायुक्त विक्रम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा, डीसीपी जसलीन कौर, एसडीएम शिखा अंतिल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा सहित शहीदों के परिजन व वीरांगनाओं सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं।