December 25, 2024

मानव रचना में होगा राज्य स्तरीय “हर घर परिवार, सूर्य नमस्कार” का आयोजन

Faridabad/Alive News: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) और हरियाणा योग आयोग की ओर से शुक्रवार को मानव रचना में “हर घर परिवार, सूर्य नमस्कार” के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में छात्र, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों के साथ करीब हज़ारों की संख्या में प्रतिभागी भाग लेंगे।

इसमें आयुष विभाग, शिक्षा विभाग, पतंजलि योग समिति और खेल विभाग सहित स्थानीय योग संस्थाएं भी सहयोग देंगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. प्रशांत भल्ला अध्यक्ष,  एमआरईआई और एनसी वाधवा- डीजी, एमआरईआई सहित अन्य मौजूद रहेंगे।

हर घर परिवार सूर्य नमस्कार अभियान का आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है। हर घर हर परिवार, सूर्य नमस्कार अभियान प्रदेश के सभी 22 जिलों के विद्यालयों, महाविद्यालयों, पुलिस लाइन, जेल, एक हजार व्यायामशालाओं एवं 6500 गांव में चल रहा है। यह कार्यक्रम आईटीबीपी, सीआरपीएफ की ओर से भी आयोजित किया जा रहा है।